अजब गजब: चट्टान के पास खुदाई कर रहे लोगों के हाथ लगी बेशकीमती चीज, रातों रात बदल जाएगी तकदीर

चट्टान के पास खुदाई कर रहे लोगों के हाथ लगी बेशकीमती चीज, रातों रात बदल जाएगी तकदीर
  • चट्टान के पास खुदाई कर रहे थे लोग
  • फिर हाथ लगी बेश्किमती चीज
  • रातों रात बदल जाएगी किस्मत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्सर कहानियों में या फिर किसी पुराने फिल्मों में हम खजाने के बारे में बचपन से सुनते आ रहे हैं। हालांकि, यह सच्चाई से काफी परे हैं क्योंकि वास्तव में ऐसा होना संभव नहीं है। मगर, कई बार हमें लोगों के साथ घटित हुई कुछ ऐसी अजीबोगरीब घटनाओं के बारे में सुनने को मिल जाता हैं। जिसे जानकर हम काफी दंग रह जाते हैंं। हाल ही में कुछ लोगों को खुदाई करते समय जमीन में गड़ी खजाने के जैसे ही कीमती वस्तु प्राप्त हुई है। जिसके बाद जब उन्हें इसकी हकीकत के बारे में पता चला तो उनकी वह फूले नहीं समा रहे थें।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को चट्टान तोड़कर उस इलाके के पास कुछ करने का प्रयास करते नजर आते हैं। इसके बाद वे लोग जमीन खोदना शुरू कर देते हैं। इस दौरान उन्हें मिट्टी से ऐसी वस्तु हाथ लगी जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली थी। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो इस सोच में पड़ जाएंगे कि काश ये आपको क्यों नहीं मिल जाती।

खुदाई में निकली बेश्किमती वस्तु

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ लोग चट्टान को तोड़ने का काम कर रहे हैं। सबसे पहले वह चट्टान के टकड़े कर देते हैं। फिर बाद में उसके नीचे खुदाई करने लग जाते हैं। इस बीच जमीन के नीचे से कीचड़ बाहर आना लगती है। ऐसे में उन्हें मिट्टी से सने कुछ चीजों के टुकड़े उनके हाथ में आ जाते हैं. जब वे लोग इन टुकड़ों को प्लॉस्टिक की छननी में डालकर धोने लगते हैं। देखते ही देखते मिट्टी से सने ये टुकड़े चमकने लगते हैं। इन्हें ठीक तरह से देखने पर पता चलता है कि यह टुकड़े असल में सोना है।

वीडियो पर रिएक्ट कर रहे यूजर्स

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'fishngold'नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वहीं, इस वीडियो पर 1.6 करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को देखकर लोग की आंखे फटी की फटी रह गए हैं। इसके अलावा वीडियो पर यूजर्स के काफी मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि चंद पैसों को लिए ये लोग कुदरत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं

Created On :   15 Feb 2024 2:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story